मनोहर पर्रिकर के बयान पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने पूछा ‘बताएं कैसा सबक सिखाना चाहते हैं’

नई दिल्ली । रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा फिल्म अभिनेता आमिर खान को लेकर दिए गए बयान पर राज्य सभा में जमकर हंगामा हुआ । भारी शोर के बीच सदस्यो ने पूछा रक्षा मंत्री कैसा सबक सिखाना चाहते हैं वहीँ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि ‘पूरे देश को पता लगना चाहिए कि पर्रिकर देश के अल्पसंख्यकों को किस तरह का सबक सिखाना चाहते हैं ।

सीपीएम के नेता सीताराम येचूरी ने कहा कि रक्षामंत्री डर का माहौल पैदा कर रहे हैं । उधर पर्रिकर ने राज्यसभा में कहा कि ‘सदस्य पहले वीडियो देखें उसके बाद ही किसी भी तरह के फैसले पर पहुंचे ।’

बसपा सांसद मायावती ने कहा कि ‘बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ता है कि जब से केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनी है धार्मिक अल्पसंख्यक समाज खासतौर पर मुस्लिम अस्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है ।’ मायावती ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि ‘मंत्री मुस्लिमों के बारे में, दलितों के बारे में जिस तरह की भाषा बोलते हैं, उस पर प्रधानमंत्री को सदन में आकर सफाई देनी चाहिए।’

गौरतलब है कि बता दें कि शनिवार एक कार्यक्रम के दौरान मनोहर पर्रिकर ने आमिर खान के पिछले साल दिए गए एक बयान पर टिप्पणी की थी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आमिर खान का बगैर नाम लिए उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘कैसे कुछ लोगों को देश के विरोध में बोलने का साहस हो जाता है। ऐसे लोग जो देश के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें इस देश के लोगों द्वारा सबक सिखाए जाने की जरूरत है। ’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital