मनमोहन सिंह मामले में कांग्रेस ने दिया नोटिस

मनमोहन सिंह मामले में कांग्रेस ने दिया नोटिस

नई दिल्ली। आज से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के मुद्दे पर नोटिस दिया है. कांग्रेस पीएम मोदी के द्वारा किए गए कमेंट पर माफी की मांग कर सकती है।

वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदन में अच्छी, सकारात्मक बहस हो। जो देश के लिए अधिक कारगर साबित होगी। ऑल पार्टी मीटिंग में यही बात हुई है, मैं आशा करता हूं कि सकारात्मक रुप से सदन चलेगा।

डा मनमोहन सिंह मामले में कांग्रेस द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिन संसद का माहौल गर्म रह सकता है। कांग्रेस इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रही है।

इससे पहले आज सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल का परिचय करवाया। उन्होंने पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास समेत कई मंत्रियों का परिचय करवाया।

गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए विपक्ष की सोमवार को एक बार फिर बैठक होगी। इससे पहले गुरूवार को भी विपक्ष के नेताओं ने एक बैठक की थी। यह बैठक राज्य सभा में विपक्ष ने नेता गुलाम नबी आज़ाद के कक्ष में हुई थी।

बता दें कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक का हवाला देकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर की मौजूदगी पर सवाल उठाये थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital