मनमोहन सिंह को अमृतसर से चुनाव लड़ाये जाने की अटकलें
नई दिल्ली। इस वर्ष होने वाले आम चुनाव में अधिक से अधिक लोकसभा सीटें जीतने की कवायद के तहत पार्टी उन कद्दावर नेताओं को भी उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है जिन्हे पार्टी का बड़ा चेहरा माना जाता है।
पार्टी सूत्रों की माने तो पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन को पंजाब के अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ाये जाने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। सूत्रों ने कहा कि डा मनमोहन सिंह राज्य सभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल इस वर्ष जून में समाप्त हो रहा है। इसे ध्यान में रखकर कांग्रेस उन्हें अमृतसर से उम्मीदवार बनाने की सोच रही है।
सूत्रों ने कहा कि चूँकि असम में कांग्रेस के विधायकों कोई तादाद इतनी नहीं है कि डा मनमोहन सिंह को एक बार फिर राज्य सभा भेजा जा सके। ऐसे में पार्टी की राय है कि मनमोहन सिंह को सक्रीय राजनीती से जोड़े रखने के लिए उन्हें लोकसभा चुनाव जिताकर संसद भेजा जाए।
सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेताओं का मत है कि डा मनमोहन सिंह को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर पार्टी सहयोगी दलों को भी बड़ा सन्देश दे सकती है। चूँकि पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार है इसलिए डा मनमोहन सिंह किसी भी सीट पर आसानी से जीत सकते हैं।
फिलहाल पार्टी की पहली कोशिश अधिक से अधिक सीटें जीतने की है। इसी कवायद के तहत पार्टी उन कद्दावर नेताओं को भी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है जो न केवल जिताऊ हैं बल्कि पार्टी के योग्य नेता भी माने जाते हैं।
सूत्रों ने कहा कि इस कवायद में सिर्फ डा मनमोहन सिंह ही नहीं बल्कि पी चिदंबरम, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, गिरिजा व्यास, एके एंटनी आदि नेताओं को लोकसभा उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।