मध्य प्रदेश: शिवराज का इस्तीफा, बसपा- सपा का कांग्रेस को समर्थन

मध्य प्रदेश: शिवराज का इस्तीफा, बसपा- सपा का कांग्रेस को समर्थन

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गयी है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

राज्य में नई सरकार बनाने के लिए कांग्रेस नेता अभी थोड़ी देर में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

इस बीच समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है। इससे पहले कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र भेजकर मुलाकात का समय माँगा था लेकिन राजभवन की तरफ से कहा गया कि सभी परिणाम घोषित होने के बाद ही किसी से बात की जायेगी।

कांग्रेस के पास बहुमत से दो सीटें कम हैं। वहीँ बसपा के दो और सपा के एक विधायक के समर्थन से उसकी सीटों की संख्या 117 हो जाती है जो बहुमत से एक अधिक है। गौरतलब है कि 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा चाहिए।

फिलहाल अभी की निगाहें राजभवन पर लगी हुई हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन रवाना हो चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital