मध्य प्रदेश में आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, दिग्गजों ने डाला डेरा

मध्य प्रदेश में आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, दिग्गजों ने डाला डेरा

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। यहाँ राज्य की 230 विधानसभाओं के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों ने राज्य में सुबह से ही अलग अलग विधानसभाओं में डेरा जमा लिया है। प्रचार के अंतिम दिन आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश के धार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे तथा इंदौर में रोड शो करेंगे।

वहीँ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज तूफानी दौरे पर हैं। शिवराज आज मलहरा और इसके बाद निवारी, बिना, सिरोज, चचुरा, शमशाबाद, बैरसिया, इछ्वार और आखिरी में भोपाल के कोलरा हुजुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस की तरफ से आज कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में पूरी ताकत झोकेंगे। वो सिंगोरी, हर्राई, छिंदी, मरदोनगरी, दमुआ और जमुई में जनसभा करेंगे।

इसके अलावा भी कांग्रेस और बीजेपी के कई कद्दावर नेता आज चुनाव प्रचार में पसीना बहाएंगे। बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ के सीएम रमनसिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, मुख़्तार अब्बास नकवी तथा कांग्रेस की तरफ से राजबब्बर, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, गुलामनबी आज़ाद तथा कई अन्य नेता चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital