मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पर पद सँभालते ही विवादों का साया

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पर पद सँभालते ही विवादों का साया

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के पदभार ग्रहण करते ही उन्हें विवादों ने घेर लिया है। सोशल मीडिया पर बीजेपी के नए अध्यक्ष राकेश सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो मीडिया को पैसे बांटने का इशारा कर रहे हैं।

लोकभारत इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता लेकिन वीडियो में साफ़ देखा और सुना जा सकता है कि बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह मीडिया को पैसे बांटने का इशारा करते हुए कहते हैं कि “मैं जानता हूँ कि आप मुझे व्यापक कवरेज तभी देंगे जब आपको भी कुछ मिलेगा।”

यह वीडियो बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद राकेश सिंह की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी पर हमलावर हुई कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष द्वारा मीडिया की छवि को ख़राब करने का आरोप लगाया है और माफ़ी मांगने की मांग की है।

वहीँ बीजेपी ने अपनी सफाई में इसे मीडिया के साथ हल्का मज़ाक बताया है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस के बाद हुए एक मज़ाक को कांग्रेस मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital