मध्य प्रदेश: कांग्रेस सत्ता में आयी तो सरकारी स्थानों पर नहीं लगेंगी संघ की शाखाएं

मध्य प्रदेश: कांग्रेस सत्ता में आयी तो सरकारी स्थानों पर नहीं लगेंगी संघ की शाखाएं

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को सरकारी स्थानों पर शाखाएं आयोजित करने की अनुमति नहीं देगी।

कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इसका खुलासा करते हुए कहा है कि यदि पार्टी सत्ता में आयी तो सरकारी भवनो और भूमि पर संघ को शाखाएं आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को संघ की शाखा में शामिल होने की अनुमति को समाप्त किया जाएगा।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को संघ की शाखाओं में भाग लेने की अनुमति दे रखी है तथा मध्य प्रदेश के कई शहरो में संघ अपनी शाखाएं आयोजित करने के लिए सरकारी स्थलों, भवनों और पार्को का इस्तेमाल करता है।

कांग्रेस ने इस बार अपने चुनावी घोषणा पत्र में संघ को सरकारी सुविधाएँ देने पर स्पष्ट तौर पर खुलासा किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कई बार आरएसएस को लेकर सवाल उठाये हैं।

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को 230 विधानसभाओं के लिए मतदान होना है। चुनावी समीक्षकों की माने तो बीजेपी के लिए इस बार पहले जैसी स्थति नहीं है और आधे से अधिक सीटों पर उसे कांग्रेस से बड़ी चुनौती मिल रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital