मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने तय किये 80 उम्मीदवारों के नाम

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 80 विधानसभा क्षेत्रो में उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, शेष विधानसभा क्षेत्रो के लिए उम्मीदवारों के नाम की प्रक्रिया जारी है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के आवास पर आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें 140 विधानसभा क्षेत्रो के लिए उम्मीदवारों के नामो पर विचार किया गया लेकिन समय अभाव के कारण 80 विधानसभा क्षेत्रो के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया ही पूरी हो सकी शेष रहे नामो पर भी फैसला एक दो दिन में ले लिया जाएगा।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामो में से ही 80 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमे अधिकांश सिटिंग एमएलए हैं। सूत्रों ने कहा कि करीब 40 सीटों पर कांग्रेस अभी गठबंधन को लेकर बसपा और सपा बातचीत कर रही है। इसलिए इन 40 विधानसभा क्षेत्रो पर स्क्रीनिंग कमेटी ने अभी तक नाम फाइनल करके नहीं भेजे हैं।
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी चाहती हैं कि बसपा सपा को गठबंधन में लाने के निरंतर प्रयास किये जाएँ। और अब गठबंधन को लेकर बातचीत करने की ज़िम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया निभा रहे हैं।
सूत्रों के कहा कि यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी के आवास पर सम्पन्न हुई इस बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।