मतदान के बाद पीएम मोदी पर बरसे शत्रु, कह दी ये बात
नई दिल्ली। बिहार की पटना साहेब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने मतदान के बाद ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए पीएम मोदी द्वारा पूर्व में अपने भाषणों में कही बातो का उल्लेख किया।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि “जो व्यक्ति तक्षशिला को बिहार में पहुँचा देता है, शहीदे आज़म भगत सिंह को अंडमान निकोबार की जेल में पहुँचा देता है, दयानंद सरस्वती की श्यामा प्रसाद मुखर्जी से मुलाक़ात करा देता है, भारत की आबादी 600 करोड़ बता देता है, 125 करोड़ लोगों को घर की चाबी बाँट देता है, संत कबीर, बाबा गुरुनानक देव और बाबा गोरखनाथ की एक साथ मीटिंग करा देता है, और तो और नाले की गैस से चाय बनवा देता है उसको हमारे देश का मीडिया कहता है ऐसे योग्य मोदी जी का कोई विकल्प नही केजरीवाल जी ने डिग्री माँग ली तो नाराज़ हो गये ।”
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा चुनाव के एलान के बाद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में सिन्हा ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर पटना से जीत हासिल की थी लेकिन इस बार वे कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष और पीएम मोदी को निशाने पर रखा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 300 सीटें जीतने के दावे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि बीजेपी कुछ सीटें चोर बाजार से खरीद लाये।
इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान राफेल डील, नोटबंदी से लेकर मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी, उज्ज्वला योजना और मेक इन इंडिया पर जमकर तंज कैसे। पटना लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है।