मतदान के बाद पीएम मोदी के रोड शो पर चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

मतदान के बाद पीएम मोदी के रोड शो पर चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

नई दिल्ली। अहमदाबाद में आज मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुली जीप में रोड शो की शक्ल में लोगों का अभिवादन करने पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है।

गौरतलब है कि वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खुली जीप की सवारी की, सड़क पर चले और यहां तक कि एक छोटा भाषण भी दिया था।

विपक्षी नेताओं के विरोध दर्ज कराने के बाद चुनाव आयोग ने आज शाम कहा कि उसने गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी से गुजरात के अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के मिनी रोड शो की रिपोर्ट मांगी है।

अपने छोटे से भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आतंकवाद का हथियार आईईडी है. लोकतंत्र की ताकत मतदाता पहचान पत्र है। मैं निश्चित रूप कह सकता हूं कि मतदाता पहचान पत्र आईईडी की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली है, इसलिए हमें अपने मतदाता पहचान पत्रों की ताकत को समझना चाहिए।”

पीएम मोदी द्वारा मतदान के बाद रोड शो करने और भाषण देने को लेकर विपक्ष ने एतराज जताया था। विपक्ष विपक्षी नेताओं के इस मामले में विरोध दर्ज कराने के बाद चुनाव आयोग ने आज शाम को कहा कि उसने गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital