मतदान के बाद पीएम मोदी का रोड शो, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाये सवाल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साबरमती में मतदान के बाद रोड शो किये जाने को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष सवाल उठाये हैं। कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने ये मामला उठाते हुए मतदान के दौरान पीएम मोदी के रोड शो को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ बताया है।
अशोक गहलोत ने कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट हो चूका है कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के दबाव में काम कर रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साबरमती में मतदान करने के बाद रोडशो की शक्ल में उनका काफिला निकला था। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गाड़ी के से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया था। इस दौरान सैकड़ो लोग सैकड़ो लोग मौजूद रहे। बहुत से लोगों के हाथ में बीजेपी के झंडे भी देखे गए थे।
वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज सुबह जब हमने चुनाव आयोग से अपनी शिकायत के बारे में पूछा तो जबाव मिला कि 5 बजे के बाद जबाव देंगे। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव रह चुके हैं और लगता है कि आज भी वे चुनाव आयुक्त बनने के बावजूद पीएम मोदी के निजी सचिव के तौर पर ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव आयोग के लिए बेहद शर्म की बात है।
गुजरात में आज दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहा है। दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक 39 फीसदी मतदान होने की खबर है। कुल मिलाकर अभी तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होने की खबर है। कुछ बूथों पर ईवीएम को लेकर शिकायतें होने के कारण कुछ देर बाद मतदान शुरू होने की खबर है। वहीँ घाटलोडिया और मेहसाणा के एक एक बूथ पर ब्लूटूथ सिग्नल पाए जाने की शिकायतें भी सामने आयी हैं।
गुजरात में आज अंतिम चरण में 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 2012 में बीजेपी ने 52, कांग्रेस ने 39 और अन्य ने 2 सीटें जीती थी।आज हो रहे 93 सीटों पर पाटीदार, ओबीसी और आदिवासी समाज के मतदाताओं का सबसे ज्यादा प्रभाव है।
93 सीटों में से 30 सीटें पाटीदारों के प्रभाव वाली हैं. 2012 में 30 सीटों में से बीजेपी को 20, कांग्रेस को 9 और अन्य को 1 सीट मिली थी। यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस ने पाटीदारों को भारी संख्या में टिकट बांटे हैं। हालांकि हार्दिक पटेल के कांग्रेस के साथ जाने से उसकी स्थिति मजबूत हुई है।
आज हो रहे चुनाव में गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिग्नेश मेवाणी, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए लविंग जी ठाकोर तथा कांग्रेस नेता सिद्धार्थ पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर है।
#WATCH Ahmedabad: PM Narendra Modi leaves after casting his vote at booth number 115 in Sabarmati’s Ranip locality. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/cRqbmApgMv
— ANI (@ANI) December 14, 2017