मतदाताओं की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे मोदी: मनमोहन सिंह

मतदाताओं की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे मोदी: मनमोहन सिंह

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता को जो उम्मीदें दिखाई गयीं थीं वह उनपर खरे नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने कि पिछले चार सालों में पीएम मोदी और उनकी सरकार मतदाताओं की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। उन्होंने उनका विश्वास तोड़ा है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई जैसी देश की संस्थाओं का माहौल खराब हो रहा है। सरकार चीजों को नहीं संभाल पा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आवश्यक कामो से मूँह मोड़ रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर की किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ की लॉन्चिंग प्रोग्राम में ये बातें कही। थरूर की किताब का जिक्र करते हुए पूर्व पीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक विरोधाभासी प्रधानमंत्री हैं और थरूर ने उन्हें अपनी किताब में बखूबी बयां किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार में विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों और यहां तक की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) में माहौल खराब हुआ है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी सभी भारतीयों का प्रधानमंत्री होने की बात करते हैं, लेकिन सांप्रदायिक हिंसा, भीड़ हिंसा (मॉब लिंचिंग) और गोरक्षा के नाम पर हिंसा के मामले में चुप रहे। इससे उनपर से जनता का विश्वास कम हुआ।

सीबीआई में मचे घमासान का जिक्र करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि केंद्र किस तरह से चीजों को ‘मैनेज’ और ‘हैंडल’ कर रही है, तभी तो सीबीआई के टॉप दो अफसरों को रातोंरात छुट्टी पर भेज दिया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital