मणिशंकर अय्यर की राय: 2019 में बीजेपी को हराने के लिए चाहिए ओवैसी का साथ

मणिशंकर अय्यर की राय: 2019 में बीजेपी को हराने के लिए चाहिए ओवैसी का साथ

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का मानना है कि 2019 में बीजेपी को परास्त करने के लिए गैर बीजेपी दलों को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का साथ लेना चाहिए।

इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 2014 में दलों में हुए बिखराव के चलते बीजेपी सत्ता तक पहुंची। उन्होंने कहा कि 2009 और 2004 में देश में कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया इसलिए केंद्र में यूपीए की सरकार बनी।

उन्होंने कहा कि ओवैसी समेत देश की सभी सेक्युलर पार्टियों को एक साथ आकर 2019 में बीजेपी का मुकाबला करने की जरूरत है। तेलंगाना के बारे में अय्यर ने कहा कि राज्य में लेफ्ट पार्टियों में अभी भी अच्छी क्षमता मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण में बीजेपी अनवांटेड गेस्ट है।

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि सेकुलर दलों का अलग अलग चुनाव लड़ना ही बीजेपी की ताकत है। ऐसे में सभी सेकुलर दलों को एक आम राय कायम करनी चाहिए तभी 2019 में बीजेपी परास्त हो सकेगी।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के लिए उन्हें कांग्रेस से निलंबित किया गया है। इतना ही नहीं उनके घर पाक के पूर्व विदेश मंत्री के साथ हुई बैठक को भी बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बैठक को लेकर एक चुनावी सभा में दावा किया था कि पाकिस्तान गुजरात के चुनावो में दखल देने की कोशिश कर रहा है।

इतना ही नही पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनवाना चाहता है। इसके लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के यहाँ पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री की मौजूदगी में बैठक भी हुई थी। जिसमे भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे।

पीएम मोदी द्वारा पूर्व पीएम और पूर्व राष्ट्रपति का नाम लेकर आरोप लगाए जाने के चलते शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में कई दिनों तक गतिरोध भी बना रहा। पीएम मोदी से इस पर बयान की मांग को लेकर विपक्ष ने कई दिनों तक राज्य सभा की कार्रवाही नहीं चलने दी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital