मंदी पर बिहार के बीजेपी नेता का ज्ञान: सावन भादों में तो होती ही है मंदी

मंदी पर बिहार के बीजेपी नेता का ज्ञान: सावन भादों में तो होती ही है मंदी

नई दिल्ली। देश में आर्थिक मंदी को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गैरज़िम्मेदाराना बयान दिया है। आर्थिक मंदी पर सुशील मोदी ने तर्क दिया कि हर साल सावन भादों में तो मंदी रहती ही है लेकिन इस बार मंदी का ज्यादा शोर मचा कर कुछ लोग चुनावी पराजय की खीझ उतार रहे हैं।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ”बिहार में मंदी का खास असर नहीं है इसलिए वाहनों की बिक्री नहीं घटी। केंद्र सरकार जल्द ही तीसरा पैकेज घोषित करने वाली है।”

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लेंडिंग कैपिसिटी बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किये हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा।’

गौरततलब है कि अभी हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने आर्थिक मंदी के लिए साफ़ तौर पर मोदी सरकार के कुप्रबंधन, नोटबंदी और जीएसटी के फैसले को ज़िम्मेदार ठहराया।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अब तक नोटबंदी और जीएसटी जैसे मानवीय कुप्रबंधन से उबर नहीं पाई है। भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से आगे बढ़ने की क्षमता है, लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंधन ने देश की अर्थव्यवस्था को मंदी में धकेल दिया है।

डा मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह प्रतिशोध की राजनीति को त्याग कर मानव निर्मित संकट से अर्थव्यवस्था को निकालने के लिए सुधी जनों की आवाज सुने।’

बता दें कि देश में आर्थिक मंदी के चलते उधोग जगत बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ है। मारुती, टाटा, महिंद्रा, हीरो, बजाज जैसी नामी ऑटो मोबाईल कंपनियों ने अपना प्रोडक्शन कम कर दिया है। इतना ही नहीं अभी हाल ही में ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, रीयल एस्टेट सहित कई सेक्टरों में आयी मंदी से लाखो लोग बेरोज़गार हुए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital