मंदी पर केंद्रीय मंत्री का अजीब तर्क, कहा “एक दिन में 120 करोड़ कमा रहीं फिल्मे, कहाँ है मंदी”

मंदी पर केंद्रीय मंत्री का अजीब तर्क, कहा “एक दिन में 120 करोड़ कमा रहीं फिल्मे, कहाँ है मंदी”

नई दिल्ली। देश में मंदी की स्थति को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बेहद अजीब तर्क दिया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में एक नहीं बल्कि तीन तीन फिल्मे एक दिन में करोडो रुपये का कारोबार कर रही हैं। तो फिर देश में मंदी कहां है ?

शनिवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने मंदी को फिल्मो से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की। प्रसाद ने कहा कि देश की जीडीपी की विकास दर बरकरार है। इतना ही नहीं रविशंकर ने दावा किया कि एफडीआई सबसे ऊंचे स्तर पर है।

उन्होंने कहा कि देश में मोबाइल, मेट्रो और सड़कें बन रही हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था का आधारभूत ढांचा मजबूत है और महंगाई दर नियंत्रण में हैं।

केंद्रीय मंत्री ने अपने दावे के समर्थन में ईपीएफ के आंकड़े बताए और किसानों की आत्महत्या के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि हम कारणों की पहचान कर रहे हैं, मरहम लगा रहे हैं। उन्होंने शिवसेना के घोषणा पत्र पर कुछ भी बोलने से इनकार किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital