मंदी की मार: 15 दिनों तक उत्पादन बंद रखने को मजबूर महिंद्रा एंड महिंद्रा

मंदी की मार: 15 दिनों तक उत्पादन बंद रखने को मजबूर महिंद्रा एंड महिंद्रा

नई दिल्ली। देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आयी भीषण मंदी के बाद देश की नामी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपना उत्पादन कम करने का तय किया है। टाटा मोटर्स, हीरो ग्रुप, मारुती, अशोक लीलेण्ड और बजाज जैसी कंपनियों ने अपना प्रोडक्शन घटाने के लिए प्लांटों में अवकाश रखने का एलान किया है।

वहीँ अब देश की एक और नामी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलान किया है कि वह अपने विभिन्न कारखानों में उत्पादन आठ से 17 दिन तक उत्पादन बंद रखेगी।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुक्रवार को ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि उसने तिमाही के दौरान तीन दिन अतिरिक्त उत्पादन स्थगित रखने का फैसला किया है।

कंपनी से साफतौर पर कहा कि वाहनों का पर्याप्त भंडार होने की वजह से प्रबंधन को ऐसा नहीं लगता कि इससे बाजार में उसके वाहनों की उपलब्धता पर असर पड़ेगा।

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा से पहले इसी सप्ताह हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने कमजोर मांग की वजह से अपने विभिन्न विनिर्माण कारखानों में उत्पादन 16 दिन तक बंद रखने की घोषणा की थी। मारुती अपने कारखानों को कुछ दिनों तक बंद रखने का पहले ही एलान कर चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital