मंत्रो का जाप कर चीन को काबू में रखेगा आरएसएस

मंत्रो का जाप कर चीन को काबू में रखेगा आरएसएस

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनो में भारत और चीन के रिश्तो में पैदा हुई खटास को खत्म करने के लिए जहाँ भारत कूटनीतिक प्रयास कर रहा हैं वहीँ आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का दावा है कि मंत्रो के जाप से चीन को काबू में रखा जा सकता है।

लगातार आँखें दिखा रहे चीन को काबू में रखने के लिए आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) मंत्रो के जाप का सहारा लेगा। इसके लिए संघ ने हिंदू हो या मुसलमान सभी धर्मों के लोगों से प्रार्थना करने से पहले देश के लिए मंत्र का जाप करने की अपील की है।

इण्डिया टुडे से बातचीत में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्रार्थना से पहले मंत्रो का जाप करने से न सिर्फ चीन को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि यह हमारी आध्यात्मिक ऊर्जा को भी बढ़ाएगा और सकारात्मक प्रभाव होगा।

आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने “कैलाश, हिमालय और तिब्बत चीन की असुर शक्ति से मुक्त हों” इसलिए मंत्र का जाप पूजा या नमाज से पहले पांच बार करने की अपील की है। इंद्रेश कुमार ने देश की जनता से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील भी की। उन्होंने कहा कि चीनी सामान मार्किट में आने से भारतीयों का रोज़गार छिना है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital