मंत्री जी ने गोखले की जयंती पर बाल गंगाधर तिलक की फोटो शेयर कर दी बधाई, पकड़ी गयी गलती
नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में गोपाल कृष्ण गोखले की जंयती पर बधाई दी गई लेकिन पोस्ट में गोखले की जगह बाल गंगाधर तिलक का फोटो लगा था। इस पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी गलती को पकड़ने में ज़रा देर नहीं लगाई।
कृतिका द्विवेदी नाम की ट्विटर यूजर ने इस गलती को पकड़ लिया और इसका स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए गलती की ओर ध्यान दिलाया। यह गलती नायडू की सोशल मीडिया टीम द्वारा की गई है।
हालाँकि यह पहला अवसर नहीं है इससे पहले भी कई मंत्री अपनी भूल के निशान छोड़ चुके हैं। लेकिन वेंकैया नायडू से यह गलती पहली बार हुई और पकड़ी गयी। हांलांकि बाद में यह ट्वीटर डिलीट कर दी गयी।
Tweet by @MVenkaiahNaidu sir, of course managed by his social media team but this is a highly irresponsible act. Time to hire an expert pic.twitter.com/RMDR2Uopfw
— Kritika Dwivedi (@mightykritika) May 9, 2017
वेंकैया नायडू को उनकी गलती का अहसास दिलाते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा कि “जाहिर तौर वेंकैया नायडू सर के द्वारा किया गया यह ट्वीट उनकी सोशल मीडिया टीम द्वारा किया गया होगा लेकिन यह एक बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। इसके लिए विशेषज्ञ की नियुक्ति की जानी चाहिए।”