मंत्री जी का अजीब फरमान: बच्चे स्कूल नही जायेंगे तो पिता जेल जायेंगे

मंत्री जी का अजीब फरमान: बच्चे स्कूल नही जायेंगे तो पिता जेल जायेंगे

गोंडा: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अजीबो गरीब बयान दिया है. योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल नही भेजता तो उसे जेल भेज दिया जाएगा.

शनिवार को गोंडा जनपद के कर्नलगंज तहसील के गौरा सिंहपुर में अपनी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ‘प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे पहले होमगार्डस जवान जैसी वर्दी पहनकर विद्यालय जाते थे लेकिन अब बच्चो को सुन्दर पोशाक दी गई है.

उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि इसके बाद भी किसी ने अपने बच्चे को पढ़ने के लिए विद्यालय नहीं भेजा तो मैं उसे जेल भिजवाने की तैयारी भी कर रहा हूं.उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक आपका विकास नहीं होगा.

राजभर ने कहा कि आस-पड़ोस वालों को भी समझाइए कि वह अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें. यदि उनकी वजह से उनका बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा, तो फिर उन्हें जेल जाना पड़ेगा. हम इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. राजभर पूर्व में भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं.

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital