मंच पर मौका मिलते ही अहमद पटेल ने बीजेपी को दिखाया आइना

मंच पर मौका मिलते ही अहमद पटेल ने बीजेपी को दिखाया आइना

भरुच। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भरुच के जंबूसर में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित किया लेकिन उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल ने मंच पर माइक संभाला।

अहमद पटेल ने माइक हाथ में आने ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बीजेपी को जमकर खरी खरी सुनायीं। अहमद पटेल ने कहा कि एक मुख्यमंत्री के लिए उन पर विचित्र कलंक लगाने के लिए इतना नीचे गिरना अशोभनीय है।

अहमद पटेल ने कहा कि हमे बीजेपी से राष्ट्रवाद सीखने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद से लड़ाई लड़ी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने आतंकवाद के कारण सबसे अधिक तकलीफ सही है।

अहमद पटेल ने कहा, “मैने जांच की है, उस व्यक्ति ने भाजपा नेताओं द्वारा स्थापित अस्पताल में काम किया था। केयर अस्पताल, जहां वह (संदिग्ध आतंकी) काम करता था, का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था।

बता दें कि गुजरात से पिछले महीने आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा एक संदिग्ध आईएस आतंकवादी की गिरफ्तारी पर गुजरात ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि गिफ्तार किया गया एक संदिग्ध पहले अंकलेश्वर के चैरिटेबल अस्पताल में बतौर तकनीशियन काम करता था। पटेल तीन साल पहले उस अस्पताल के ट्रस्टी थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital