मंगलवार के बाद फिर प्रगट हो सकते हैं स्वामी !

DR_SUBRAMANIAN_SWAM

नई दिल्ली । बीजेपी और सुब्रमण्यम स्वामी के लिए मंगलवार के दिन अहम माना जा रहा है । सम्भावना है कि इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और अपनी केबिनेट में कुछ नए मंत्रियों को शामिल करेंगे । बीजेपी सूत्रों के अनुसार मंत्री पद के लिए सुब्रमण्यम स्वामी का नाम चर्चा में भी नहीं है इसलिए साफ़ है कि उन्हें कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया जा रहा ।

वहीँ सूत्रों ने यह भी कहा कि सम्भावना है कि स्वामी मंत्रिपद न मिलने के बाद मंगलवार को फिर से प्रगट हो सकते हैं । सूत्रों ने बताया कि मंगलवार का विस्तार छोटा होगा और इसमें मुख्य रूप से खाली जगहों को भरा जाएगा। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब से नए मंत्री बनाये जाने की संभावना है। कुछ मंत्रियों के प्रमोशन की संभावना है। माना जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं क़ानून मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ एक ताक़तवर राज्य मंत्री लगाया जा सकता है।

यूपी से बीजेपी की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल का नाम लिया जा रहा है। बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और पार्टी प्रवक्ता एम जे अकबर भी मंत्री बनने के दावेदार हैं। असम से सर्वानंद सोनोवाल की जगह किसी नेता को राज्य मंत्री बनाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में बीजेपी नेता सुब्र्मण्यम स्वामी की ख़ामोशी के पीछे एक बड़ा कारण मंत्रिमंडल विस्तार ही है । उन्हें उम्मीद है कि इस बार उन्हें कोई बड़े कद वाला मंत्रालय ज़रूर दिया जायेगा । जब सूत्रों से पूछा गया कि यदि सम्भावना के मुताबिक ऐसा नहीं हुआ तो क्या होगा ? सूत्रों ने बताया कि मंगलवार के बाद स्वामी बीजेपी और सरकार के खिलाफ फिर से हमलावर हो चुके हैं । इसका ट्रेलर वह अभी कुछ दिन पहले ही अच्छे दिनों पर कटाक्ष करके दिखा चुके हैं । यह एक इशारा मात्र था ताकि बीजेपी आलाकमान उन्हें गम्भीरता से ले ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital