भड़काऊ भाषण और फसाद कराने वालो की लिस्ट में अमित शाह और आज़म के नाम
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावो की तैयारी के तहत चुनाव आयोग ने पिछले चुनावो के आधार पर एक लिस्ट तैयार की है । 46 लोगों की इस लिस्ट में उन लोगों के नाम हैं जो अपने भाषणों में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर फसाद पैदा कर सकते हैं । पुलिस द्वारा तैयार की गयी इस लिस्ट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज़म खान के नाम भी शामिल हैं ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग के आदेश पर तैयार की गयी इस लिस्ट में पिछले चुनावो में नेताओं के क्रिया कलाप और भाषणों में इस्तेमाल भाषा के स्तर के आधार पर नाम तय किये गए हैं । इस लिस्ट में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित कई राजनैतिक दलो के कई कद्दावर नेताओं के नाम भी शामिल हैं ।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावो के दौरान भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर भड़काऊ बयान देने की शिकायतें सामने आयी थीं । वहीँ बाद में हुए उपचुनावो में भी राजनैतिक दलो के चुनावो मंचो से भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले भाषणों का सिलसिला जारी रहा ।
इस बार 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनावो से पहले ही चुनाव आयोग यह तय कर लेना चाहता है कि कौन कौन से लोग संदिग्ध हैं जिनकी सभाओं और क्रियाकलापो पर ख़ास नज़र रखने की ज़रूरत पड़ सकती है । इसीलिए पुराने रिकॉर्ड के आधार पर पहले से ही लिस्ट बनायीं गयी है ।