भ्रष्टाचार के आरोपोंं से घिरे महाराष्ट्र के मंत्री खडसे का इस्तीफा

lokbharat

मुंबई। पहले दाऊद इब्राहिम से संपर्क रखने और फिर जमीन के भ्रष्टाचार में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे ने आखिरकार शनिवार को इस्तीफा दे ही दिया। खडसे ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद से कनेक्‍शन के आरोप झेलने के बाद उन पर एक जमीन की खरीदी में घोटाले का आरोप लगा था। इसके बाद से उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा था।

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने मुख्‍यमंत्री फडणवीस से खडसे को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। खडसे पर आरोप है कि उन्‍होंने पुणे में अपनी पत्‍नी मंदाकिनी और दामाद गिरीश के नाम पर जमीन खरीदी थी जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए है। खडसे ने यह डील पद का दुरुपयोग करते हुए खरीदी है।

खरीदी के बाद खडसे ने इस जमीन के लिए 1.37 करोड़ी की स्‍टाम्‍प ड्यूटी चुकाई जो वास्‍तविक ड्यूटी से कहीं ज्‍यादा है। विवादों से घिरे खडसे के लिए जहां आप और कांग्रेस लगातार समस्‍या खड़ी कर रही थी, वहीं पार्टी के अंदर से भी उनके विरोध में स्‍वर उठने लगे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital