भोपाल से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, 1984 के बाद से लगातार हार रही कांग्रेस
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट पर अंतिम बार वर्ष 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर के एन प्रधान चुनाव जीते थे। इसके बाद से यह सीट कांग्रेस के हाथ से जाती रही।
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का हवाला देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कमलनाथ चाहते हैं कि मैं किसी कमज़ोर सीट से चुनाव लड़ूं। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि पार्टी के आदेश पर वे हर चुनौती स्वीकार करने को तैयार हैं। पार्टी जहाँ से कहेगी वे वहां से चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में लगातार जीतती रही है। ऐसे में यदि इस सीट पर कांग्रेस दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाती है तो इस बार इस सीट पर बेहद दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।
हालाँकि बीजेपी ने अभी तक इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी दिग्विजय सिंह के सामने इस सीट पर किसी हैवीवेट को उम्मीदवार बना सकती है।