भैंस का बच्चा ले जा रहे लोगों पर कथित गौ रक्षको की भीड़ का हमला
नई दिल्ली। दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में भैंस के बच्चे ले जा रहे 6 लोगों पर कथित गौरक्षा की भीड़ ने हमला बोलकर घायल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग भैंस के बच्चो को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे।
इस मामले में पुलिस से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामले की ऍफ़आईआर दर्ज हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग भैंस के बच्चो को छोटा हाथी में लेकर जा रहे थे कि कुछ अज्ञात लोगों ने छोटा हाथी रुकवा कर उसमे सवार लोगों को नीचे उतार लिया और उनसे मारपीट की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटा हाथी में भैंस के 2 बच्चे थे तथा उसमे ड्रायवर सही 6 लोग सवार थे। ये लोग किसी पैंठ से भैंस के बच्चे खरीद कर लाये थे और अपने गाँव ले जा रहे थे। फिलहाल इस मामले में विस्तृत व्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार अभी यह कह पाना मुश्किल है कि मारपीट करने वाले लुटेरे थे या गौरक्षक। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।