भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए सीएम के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री होंगे।

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। वह राजनीति में शुरुआत से ही सक्रिय रहे हैं और वह प्रदेश कांग्रेस के युवा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बघेल ओबीसी जाति से आते हैं और उनकी इन तबकों में अच्छी पकड़ मानी जाती है।

इससे पहले आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में भूपेश बघेल को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल आज शाम को ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

जब छत्तीसगढ़ 2000 में राज्य बना था तो बघेल पहली बार पाटन सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान वह राज्य के कैबिनेट मंत्री भी रहे।

साल 2003 में जब कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता से बाहर हो गई तो उन्हें विपक्ष का उपनेता बनाया गया। उनके राजनीतिक कौशल और रणनीति बनाने में कुशलता को देखते हुए कांग्रेस की केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें साल 2014 में प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital