भूख हड़ताल पर सेना का जवान, समर्थन में आयी पत्नी ने कहा “कुछ भी कर सकते हैं अफसर”

नई दिल्ली । अधिकारियों द्वारा ड्यूटी से अलग काम कराने का आरोप लगाने वाले सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है । सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी ऋचा सिंह के अनुसार मोबाईल जब्त किये जाने के बाद उनके पति भूख हड़ताल कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मोबाईल जब्त होने के बाद उनके पति ने उनसे किसी और के फोन से बात कर यह जानकारी उन्हें दी है ।

गौरतलब है कि सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह ने अपने अफसरों पर जुटे पॉलिश कराने और कुत्ते को घुमाने का काम कराने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था । ऋचा सिंह ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि , ‘’फोन पर बात करते हुए उसके पति रो रहे थे और कह रहे थे कि मेरी अब तुमसे कभी बात नहीं हो पाएगी. मेरा फोन जब्त कर लिया गया है, मैंने खाना-पीना छोड़ दिया है।’’

ऋचा सिंह ने कहा, ‘’यदि उनके पति बीमार हुए या उन्हें कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार सरकार और अधिकारी होंगे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश की रक्षा कौन करेगा”, उन्होंने यह भी कहा कि अफसर कुछ भी करा सकते हैं ।

बता दें कि यज्ञ प्रताप सिंह ने पिछले साल 26 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय से सेना के अधिकारियों की शिकायत की थी। उस समय वे 42 ब्रिगेड देहरादून में तैनात थे। जवान का आरोप है कि अधिकारी सैनिकों से घरों में सेवादारी करवाते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital