हे राम से जयश्रीराम हो गए नीतीश : विधानसभा में तेजस्वी यादव
पटना। महागठबंधन तोड़कर एनडीए के खेमे में पहुंचे नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास मत विश्वासमत प्रस्ताव पेश कर दिया है । इस दौरान राजद विधायकों ने जमकर हंगामा काटा।
वहीँ सुबह फ्लोर टेस्ट से पहले राजद विधायकों ने विधानसभा के समक्ष धरना दिया। आरजेडी के विधायक हाथों में पोस्टर बैनर लेकर ‘नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार’ कहते हुए के नारे लगाकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हूं। हमें बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था, ये सब प्रीप्लान था। ये एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है। बीजेपी के भी कई मंत्री हैं जिनपर आरोप हैं, नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भी आरोप हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत थी तो वह मुझे बर्खास्त करते। तेजस्वी ने कहा दुनिया जानना चाहती है कि कौन सी मर्यादा और कौन सी नैतिकता की बात करते थे नीतीश कुमार। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन तोड़ कर हे राम से जयश्रीराम हो गए नीतीश।
Patna: RJD MLAs protest outside #Bihar assembly ahead of CM #NitishKumar‘s floor test. pic.twitter.com/wJGCOHDvxQ
— ANI (@ANI_news) July 28, 2017