भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली । संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही नोट बंदी पर बहस की मांग को लेकर भारी हंगामा हुआ । हंगामे के कारण पहले लोक सभा 12.30 तक के लिए स्थगित की गयी लेकिन दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा बंद नहीं हुआ तो सदन को 18 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

गुरुवार सुबह लोक सभा में हंगामे के बीच प्रश्नकाल जारी रहा। वहीं शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही राज्य सभा पहले दोपहर 11.30 बजे तक और दोबारा 12.30 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को शुरू हुआ है।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोक सभा में तृणमूल कांग्रेस की दिवंगत सांसद रेणुका सिन्हा तथा छह अन्य दिवंगत पूर्व संसद सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। वहीं राज्य सभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला। विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने पर बहस चाहते हैं।

गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता संसद परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दे रहे हैं धरना। बुधवार को टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital