भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा का सीमा पर स्वागत
नई दिल्ली। पाक द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा स्वदेश वापस आ गए हैं। भारत-पाक सीमा पर अभिनंदन वर्मा का ज़बरदस्त स्वागत किया गया। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले अभिनंदन को अमृतसर एयरपोर्ट ले जाया गया है। वहां से उन्हें एयरफोर्स के विशेष विमान से दिल्ली लाया जाएगा।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा की सकुशल रिहाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने ट्वीट कर स्वागत किया।
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, बेलकम बैक सोल्जर। आपने हम सब को गर्व से भर दिया। मैं आपके साहस, जज्बे और दृढ़ता को सलाम करता हूं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अभिनंदन को बधाई दी और कहा कि पूरे देश को उनपर गर्व है।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा की रिहाई के साथ ही पाकिस्तान की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अभिनंदन वर्तमान को पूरी मर्यादा के साथ कस्टडी में रखा गया था और सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया गया।
भारत पाक सीमा पर विंग कमांडर अभिनंदन.को लाये जाने के दौरान उनके साथ पाकिस्तान के कई अधिकारी मौजूद थे। वहीँ भारत की तरफ से अभिनंदन वर्मा को रिसीव करने के लिए भारतीय सेना और बीएसएफ के अधिकारी वाघा बॉर्डर पर पहुंचे थे।
इससे पहले पाकिस्तान की ओर से कागजी कार्यवाही में काफी वक्त लगा। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने के समय में 2 बार बदलाव किया।
गौरतलब है कि भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था।