“भारत माता की जय” पर फारूक बोले “मैं डरने वाला नहीं”

“भारत माता की जय” पर फारूक बोले “मैं डरने वाला नहीं”

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि वे डरने वाले नही हैं, हमें जीना भी इसी मुल्क में है और मरना भी इसी मुल्क में हैं।

इससे पहले आज फारुक अब्दुल्ला ईद की नमाज़ अदा करने हजरतबल मस्जिद पहुंचे थे, जहाँ उन्हें देखकर कुछ लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाये थे।

फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के लोग हिंदुस्तान का हिस्सा है और नफरत से नहीं प्यार से कश्मीर बनेगा।’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘देश को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ये देश हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सबका है। उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वे चंद सिरफिरे हैं, कश्मीरी गद्दार नहीं है।’

बता दें कि दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में फारूक ने भारत माता की जय के नारे लगाए थे। इसलिए कश्मीर के मुसलमानों में इस बात को लेकर नाराज़गी है।

जानकरी के मुताबिक फारुक अब्दुल्ला जब नमाज़ के बाद बाहर निकले तो लोगों ने विरोध में फारुक अब्दुल्ला शर्म करो के नारे भी लगाये। इतना ही नही वहां मौजूद कुछ लोगों को फारुक अब्दुल्ला के हजरतबल मस्जिद में नमाज़ पढने पर भी एतराज था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital