‘भारत छोड़ो’ आंदोलन की वर्षगांठ पर कांग्रेस ने बुलाई कार्य समिति की अहम बैठक

‘भारत छोड़ो’ आंदोलन की वर्षगांठ पर कांग्रेस ने बुलाई कार्य समिति की अहम बैठक

नई दिल्ली। 8 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस कार्य समिति की अहम बैठक का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई सीडब्ल्यूसी की इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। इस अहम बैठक में कुछ अहम प्रस्ताव पारित भी पास होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसके बाद कांग्रेस पूरे एक्शन में दिखेगी।

कांग्रेस सूत्रों की माने तो भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर आयोजित हो रही कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक के माध्यम से देश में एक बड़ा सन्देश जाएगा। देश की जनता को याद दिलाया जाएगा कि सत्तारूढ़ बीजेपी का वैचारिक स्रोत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस आंदोलन का हिस्सा भी नहीं था जबकि उसका मौजूदा नेतृत्व राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रहा है।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी के कथित राष्ट्रवाद, मोब लिंचिंग, नोट बंदी, जीएसटी, विपक्ष के यहाँ आयकर और ईडी की छापेमारी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा होने की सम्भावना है। कार्यसमिति की बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों के अलावा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि इस बैठक के बाद जल्दी ही कांग्रेस पूरे एक्शन में दिखेगी। इतना ही नहीं पार्टी द्वारा बनाये गए दो नए विभागों को भी कार्यशील बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये जा चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि कई मुद्दों पर पार्टी की रणनीति को धार देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और उपाध्यक्ष राहुल गाँधी कांग्रेस नेताओं से विचार विमर्श करेंगे । जल्द ही कांग्रेस सड़क से संसद तक फुल एक्शन मोड़ में नज़र आएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital