भारत का क़र्ज़ बढ़कर हुआ 88.18 लाख करोड़, फिर भी ‘पीएम मोदी कह रहे सब ठीक है’- कांग्रेस

भारत का क़र्ज़ बढ़कर हुआ 88.18 लाख करोड़, फिर भी ‘पीएम मोदी कह रहे सब ठीक है’- कांग्रेस

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ी चाल और देश पर बढ़ते क़र्ज़ के बोझ का हवाला देते हुए कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश का क़र्ज़ बढ़कर 88.18 लाख करोड़ हो गया है फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भारत में सब ठीक है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिर्फ यह कह देने से कि भारत में सब अच्छा है, सब अच्छा नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि रकार आम जनता को राहत देने की बजाय कॉरपोरेट जगत को राहत दे रही है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत का कर्ज बढ़कर 88.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह इससे पहली की तिमाही के मुकाबले करीब चार फीसदी अधिक है। जो कि एक चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि सरकार को जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है। आम लोगों के पास पैसे नहीं हैं और कॉरपोरेट के कर में कमी कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘फ्रांस की एक महारानी ने कहा था कि रोटी के बदले केक खाओ। ऐसा लगता है कि यह सरकार भी इसी रास्ते को अपना रही है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कॉरपोरेट के कर में कमी करने से कॉरपोरेट इससे अपना बही-खाता ठीक करेंगे और निवेश नहीं करेंगे। सरकार जो कदम उठा रही है उससे कर्ज की दर बढ़ेगी। यह सरकार बहुत शार्ट टर्म सोच के साथ काम कर रही है।

हाउडी मोदी पर भी उठाये थे सवाल:

गौरतलब है कि अभी हाल ही में कांग्रेस ने टेक्सास के ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े किये थे। हाउडी मोदी का नाम लेकर कांग्रेस ने कहा कि सरकार के पास हाउडी एजुकेशन और हाउडी एम्प्लॉयमेंट का जबाव नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि ग्रेजुएट और उससे ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों के लिए बेरोजगारी की दर 15 फीसदी है लेकिन सरकार के पास इसका कोई जबाव नहीं है।

इतना ही नहीं सुरजेवाला ने शिक्षा को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की 74 फीसदी आबादी जो 18 से 23 साल के युवा हैं, वे कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 99.5 फीसदी बच्चे पीएचडी नहीं कर पा रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital