भारतीय सेना को मोदी की सेना कहकर फंसे योगी, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

भारतीय सेना को मोदी की सेना कहकर फंसे योगी, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक चुनावी सभा में भारतीय सेना को मोदी की सेना कहे जाने पर मामला चुनाव आयोग तक पहुँच गया है। चुनाव आयोग ने इस मामले की रिपोर्ट तलब की है।

गौरतलब है कि 19 मार्च को चुनाव आयोग ने गत सभी राजनीतिक दलों को एक एडवायजरी जारी कर चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक लाभ के लिये सैनिकों और सैन्य अभियानों का जिक्र करने से बचने को कहा था।

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से सांसद और केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह के पक्ष में रविवार को चुनावी सभा के दौरान यह टिप्पणी की थी। इसमें योगी ने कहा, ”कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है।”

योगी आदित्यनाथ के इस बयान से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर आयोग ने संज्ञान लेते हुये यह कार्रवाई की है। आयोग ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी को इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारतीय सेना को मोदी की सेना कहे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”आदित्यनाथ ने ‘मोदी की सेना’ बोलकर हमारे शहीदों और हमारे बहादुर जवानों के पराक्रम और बलिदान का अपमान किया है। यह चुनाव आयोग के नियमों का भी उल्लंघन है।”

सुरजेवाला ने योगी पर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा, ”वह ऑक्सीजन के बिना 400 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने बलात्कार के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को भी बचाने का काम किया। ”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital