भारतीय वायुसेना द्वारा पाक सीमा में घुसकर हमला , इमरान ने बुलाई आपात बैठक

भारतीय वायुसेना द्वारा पाक सीमा में घुसकर हमला , इमरान ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली । भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा मे प्रवेश कर आतंकी कैम्पो पर हवाई हमले की खबर है ।

मंगलवार को करीब 12 मिराज 2000 विमानों का इस्तेमाल करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार सुबह 3.30 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकी गुटों पर कार्रवाई की। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाए।

बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकियों के कई ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हो गए। हालांकि, भारत की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई ।

इस हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है । पाकिस्तान के मीडिया ने भी भारतीय वायुसेना द्वारा हमले की पुष्टि की है ।

भारत पर सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले ट्वीट में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर एक ट्वीट किया है कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा ठीक समय पर प्रभावी जवाब दिया गया।

गफूर ने दावा किया कि पाकिस्तान वायु सेना की ओर से प्रभावी प्रतिक्रिया देख भारतीय वायुसेना ने पेलोड छोड़ा। हालांकि, इसमें कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ। इससे जुड़ी तस्वीरें भी पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital