भारतीय मुसलमानो को पाकिस्तानी कहने के खिलाफ बने आपराधिक कानून, पिटीशन दाखिल

भारतीय मुसलमानो को पाकिस्तानी कहने के खिलाफ बने आपराधिक कानून, पिटीशन दाखिल

नई दिल्ली। भारतीय मुसलमानो को पाकिस्तान के नाम पर प्रताड़ित करने वालो के खिलाफ आपराधिक कानून बनाने की मांग को लेकर ऑनलाइन पिटीशन दाखिल किया गया है।

यह पिटीशन आईएनओसी यूएसए के पूर्व अध्यक्ष जुनेद क़ाज़ी द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत के मुख्य न्यायाधीश को प्रेषित किया गया है।

पिटीशन में मांग की गयी है कि भारतीय मुसलमानो को पाकिस्तानी कहने या पाकिस्तान का नाम लेकर प्रताड़ित और अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए आपराधिक कानून बनाया जाए। जिससे पाकिस्तान का नाम लेकर भारतीय मुसलमानो को अपमानित करने के मामलो को रोका जा सके।

यह पिटीशन चेंज डॉट ओआरजी (www. change.org) पर मौजूद है। पिटीशन पर साइन करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी भरना है और साइन का बटन क्लिक करना है।

पिटीशन साइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

पिटीशन के बारे में और अधिक जानकारी आप इसके फेसबुक पेज पर भी हासिल कर सकते हैं

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital