भाजपा से टिकट मिलने के सवाल पर शॉटगन बोले ‘लोकेशन वही होगा, सिचुएशन चाहे जो हो’
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि लोकेशन वही होगा, सिचुएशन चाहे जो हो। शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से साफ़ हो गया है कि ज़रूरी नहीं कि वे आगामी चुनाव बीजेपी के टिकिट पर ही लड़ें।
टाइम्स नाउ’ से बात करते हुए भाजपा से टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार (वर्ष 2014) भी मुझे टिकट न मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन मुझे मिला था। इस बार भी कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके जीत का मार्जिन बहुत ज्यादा था तो ऐसे में मुझे टिकट क्यों नहीं देंगे? उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें पटना की जनता पर बहुत विश्वास है।
इससे पहले आज शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली में बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए दिल्ली आई हुई हैं।
भाजपा नेता ऐसे समय में ममता से मिले हैं जब वह दिल्ली प्रवास के दौरान वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए विरोधी दलों को एकजुट करने में जुटी हैं। भाजपा के ये तीनों नेता नरेंद्र मोदी सरकार की कई मौकों पर आलोचना कर चुके हैं। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए ममता से उनकी इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ममता बनर्जी ने कल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी वहीँ आज वे यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास दस जनपथ पहुंची थीं।