भाजपा शासित झारखण्ड में छिपा है दयाशंकर !

रांची । बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह के बीजेपी शासित राज्य झारखण्ड में छिपे होने के पुष्टि हुई है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दयाशंकर सिंह को झारखण्ड के देवघर में बाबा वैद्यनाथ के मंदिर पर देखा गया है ।

दयाशंकर सिंह यहाँ पूजा-अर्चना करने के लिए अपने कुछ खास लोगों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने विधि-विधानपूर्वक ढंग से ना सिर्फ कामनालिंग की पूजा की । जानकारी के अनुसार शनिवार को देवघर पहुंचने के बाद उन्होंने पुरोहित से विधिपूर्वक पूजा का संकल्प कराते हुए बाबा का जलार्पण किया।

दैनिक हिंदुस्तान की एक खबर के अनुसार पूजा-अर्चना के बाद वह यहां के कुछ भाजपा नेताओं से भी मिले। हालांकि इतने बड़े मेले में दयाशंकर कब और कैसे आए, पूजा की और फिर कब निकल गए इस बाबत बहुत कम ही लोगों को जानकारी हो सकी। पूजा कर लौट जाने के चौथे दिन मंगलवार को लोगों को तब इस बात की जानकारी हुई जब बाबा मंदिर में खड़े दयाशंकर सिंह की फोटो फेसबुक पर दिखी।

बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहे जाने के मामले में गिरफ्तारी वारंट के भय से अंडरग्राउंड बताए जा रहे दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है वहीं वह आराम से घूम रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital