भाजपा को बड़ा झटका : सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल में बहाल की कांग्रेस सरकार
नई दिल्ली । अरुणाचल प्रदेश में सरकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सर्वोच्च अदालत ने राज्य में कांग्रेस सरकार को बहाल करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिसंबर की स्थिति को बहाल करने का आदेश सुनाया है। इसके साथ कांग्रेस की नबाम टुकी सरकार फिर से राज्य में बहाल होगी।
Flash: Supreme Court quashes order by Arunachal Governor, says restore status quo as of Dec 15, 2015 in Arunachal Pradesh
— ANI (@ANI) July 13, 2016
सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले को असंवैधानिक कहा है। राज्यपाल ने 9 दिसंबर 2015 को जो फैसला लिया वो गलत था। राज्यपाल ने एक महीने पहले विधानसभा सत्र बुलाया था और विधानसभा अध्यक्ष को हटा दिया था। कोर्ट ने राज्यपाल के कदम को असंवैधानिक करार दिया है। सर्वोच्च अदालत ने 9 दिसंबर के नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है।
#FLASH Discretionary powers of Governor: SC quashes all orders given by Arunachal Pradesh Governor.
— ANI (@ANI) July 13, 2016
कांग्रेस के वकील विवेक तनखा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला बीजेपी पर तमाचा बताया है। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम टुकी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है, कोर्ट ने देश और इसके संविधान की रक्षा की है। देश की जनता को सर्वोच्च अदालत से ऐसे ही फैसले की उम्मीद थी।