भाजपा का प्रचार करने जा रहे स्वामीनारायण संप्रदाय के संत को पीटा

भाजपा का प्रचार करने जा रहे स्वामीनारायण संप्रदाय के संत को पीटा

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे स्वामी नारायण सम्प्रदाय के एक संत की अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। यह घटना गुरुवार की शाम करीब छह बजे मोटा कोठदा और नवानिया गांवों के बीच हुई।

पुलिस के अनुसार स्वामी भक्तिप्रसाद विसावाडार से भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करने कार से जा रहे थे, तभी उन पर दो लोगों ने हमला किया। दोनों हमलावर अपनी चार पहियों वाली गाड़ी से उतरे और संत की गाड़ी को रुकवाकर लोहे के रॉड से उनकी पिटाई की।

संत भक्ति प्रसाद ने इस मामले में पुलिस में दर्ज कराई गयी शिकायत में कहा है कि वह विसावाडार में भाजपा उम्मीदवार के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जब एक गाड़ी ने उनकी कार को रुकने के लिए मजबूर किया और कुछ अज्ञात लोगों ने लोहे की छड़ों से उन पर हमला किया।

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, हमलावरों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। बता दें कि गुजरात में कल पहले चरण में 89 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीँ दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को चुनाव होना है। चुनावो के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital