बड़ी खबर : बसपा प्रमुख मायावती की रैली में भगदड़, दो की मौत, कई घायल

लखनऊ । यहाँ आयोजित बसपा प्रमुख मायावती की रैली में अचानक भगदड़ मचने से भीड़ में कुचले जाने से दो लोगों की मौत होगयी जबकि अभी कई लोग घायल बताये जा रहे हैं । घायलो की सही संख्या और पुरे घटनाक्रम के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नही मिल सकी है ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ में अचानक धक्कामुक्की के बाद भगदड़ मची और सभी लोगों ने दौड़ने की कोशिश की । इस दौरान कुछ लोग ज़मीन पर गिर गए और भीड़ का रेला उनके ऊपर से गुजर गया । लोगों ने बताया कि मृतको की संख्या दो से अधिक हो सकती है ।

लोगों का मानना है कि भीड़ में कुचले जाने से और सांस लेने की तकलीफ के चलते कुछ लोगों की मौत हुई है जबकि पुलिस सूत्रों के अनुसार दो लोगों की मौत हुई है । दोनो मृतक महिलाएं हैं ।

गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक एवं दलित नेता कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में आज एक रैली आयोजित की गयी थी । जिसे बसपा सुप्रीमो मायावती ने संबोधित किया था । इस रैली में भाग लेने प्रदेशभर से करीब एक लाख लोग जुटे थे ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital