बड़ी खबर: पंजाब में ड्रोन से गिराए गए हथियार, ड्रोन में लगा था जीपीएस

नई दिल्ली। पंजाब में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की तरफ से संचालित किये जा रहे एक ड्रोन ने पंजाब में हथियार गिराए थे। यह ड्रोन जीपीएस से संचालित किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि ड्रोन की क्षमता दस किलो तक का बजन उठाने की थी।
यह खुलासा उस समय हुआ जब पंजाब के तरनतारन जिले से एके-47 राइफलें, पिस्तौल और हथगोले गिराये जो पंजाब के तरनतारन जिले में बरामद किये गये। पुलिस ने एक चावल के गोदाम से एक आधा जला हुआ ड्रोन बरामद किया है।
पंजाब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सीमापार से भेजे गए ड्रोन 8 बार उड़ान भरी। पंजाब पुलिस की ‘काउंटर-इंटेलीजेंस विंग’ के अधिकारी मुताबिक, इस काम में इस्तेमाल किया गया और आधा जला हुआ एक ड्रोन तरन तारन से बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक जीपीएस लगे ‘बड़े’ ड्रोनों का इस्तेमाल तरनतारन जिले में सीमा पार से हथियार एवं गोला बारूद गिराने के लिए किया गया।
पंजाब पुलिस ने रविवार को पाकिस्तान और जर्मनी में छिपे गुटों द्वारा समर्थित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया था।
इसे पाकिस्तान और जर्मनी स्थित एक समूह से समर्थन प्राप्त है। पुलिस के मुताबिक कि यह आतंकवादी समूह पंजाब और जम्मू कश्मीर जैसे सीमावर्ती राज्यों में सिलसिलेवार हमले करने का षड्यंत्र रच रहा था।
पुलिस के मुताबिक आतंकी मॉड्यूल के चार सदस्य – बलवंत सिंह, उर्फ निहंग, आकाशदीप सिंह, उर्फ आकाश रंधावा, हरभजन सिंह और बलबीर सिंह को उसी दिन तरनतारन के चोहला साहिब गांव के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि पांच एके-47 राइफल, 19 मैगजीन और 472 कारतूस, चार चीन निर्मित .30 बोर की पिस्तौल, आठ मैगजीन और 72 कारतूस, नौ हथगोले, पांच सैटेलाइट फोन, दो मोबाइल फोन, दो वायरलेस सेट और 10 लाख रुपये की जाली मुद्रा जब्त की गयी हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में कहा कि जहां तक देश की सुरक्षा का सवाल है, सशस्त्र बलों के पास किसी भी चुनौती से निपटने की क्षमता है। वहीं, सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल ड्रोनों का पता लगाने और पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी सैन्य ड्रोन विमान को मार गिराने में सक्षम हैं।
इससे पहले मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा था, “पकिस्तानी ड्रोन विमानों द्वारा हथियार एवं गोला-बारूद गिराने की हालिया घटनाएं (जम्मू कश्मीर से) अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की नयी और गंभीर हरकत है। अमित शाह जी इस ड्रोन समस्या से यथाशीघ्र निपटने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।”