बड़ी खबर : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने अपने पद से इस्तीफा दिया
अहमदाबाद । गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। इससे पहले शुक्रवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि वो पार्टी से कहेंगी कि उन्हें पदमुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा को अगले साल चुनाव से पहले किसी नए चेहरे की जरूरत होगी।
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पार्टी ने मुझे कई पदों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी। कभी संगठन में मैंने पार्टी के लिए काम किया तो बाद में सरकार में रहकर गुजरात के विकास में योगदान दिया। इससे मेरी कार्यक्षणता में लगातार बढ़ोत्तरी होती रही। पीएम नरेंद्र भाई के नेतृत्व में कई सराहनीय कार्य हुए। लेकिन अब मैं पार्टी से सीएम पद से पदमुक्त होने का आग्रह करूंगी।
गौतलब है कि पिछले एक महीने से यह कयास लगाए जा रहे थे कि गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन होगा । इस नेतृत्व परिवर्तन की वजह मुख्यमंत्री आनंदीबेन की उम्र 75 वर्ष से अधिक होना बताया जा रहा था । भाजपा सूत्रों की माने तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी गुजरात के मुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं ।