बड़ी खबर: उपेंद्र कुशवाहा ने दिया मंत्रिपद से इस्तीफा, महागठबंधन में होंगे शामिल

बड़ी खबर: उपेंद्र कुशवाहा ने दिया मंत्रिपद से इस्तीफा, महागठबंधन में होंगे शामिल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही एनडीए में एक और टूट हो गयी है। उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली में महागठबंधन के लिए हो रही विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में शामिल होंगे।

इससे पहले आज एनडीए की बैठक से पहले ही उपेंद्र कुशवाहा ने एलान किया था कि वे एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे। कुशवाहा के एलान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे आज मंत्रिपद से इस्तीफा देकर खुद को एनडीए से अलग कर लेंगे।

बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज़ चल रहे उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से दूरी बनाने के बाद अब एनडीए में एक और टूट के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले तेलगुदेशम पार्टी भी एनडीए छोड़कर विपक्ष के गठजोड़ महागठबंधन में शामिल हो चुकी है।

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे से नाराज़ उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की कोशिश की थी लेकिन दोनी ही नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को मिलने का समय नहीं दिया।

वहीँ दूसरी तरफ बिहार में जेडीयू की तरफ से लगातार उपेंद्र कुशवाहा पर हमले हो रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव से भी मिल चुके हैं।

वहीँ दूसरी तरफ महागठबंधन के लिए दिल्ली में आज विपक्ष के नेताओं की बैठक हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, डीएमके प्रमुख स्टालिन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार कल दिल्ली पहुँच गए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital