बड़ी खबर : आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला दोषी करार
नई दिल्ली । आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीमकोर्ट ने एआईएडीएमके महासचिव शशिकला को दोषी करार दिया है । इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से बरी होने के बाद राज्य सरकार ने अपील की थी। शशिकला को चार साल की सजा हुई है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट का फैसला सही है. इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया. बता दें कि ट्रायर कोर्ट ने शशिकला को 4 साल की सजा सुनाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा।
अब शशिकला तुरंत गिरफ्तार की जाएंगी और तुंरत जेल भेजा जाएगा। इस मामले में शशिकला 6 महीने की सजा पहले ही काट चुकी हैं। बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की लंबे समय तक मित्र रहीं शशिकला के खिलाफ 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामला था। जिसमें निचली अदालत ने उन्हें जयललिता के साथ दोषी ठहराया था। हालांकि हाईकोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया था।