बड़ी खबर: अख़लाक़ हत्या कांड के एक और आरोपी की जेल में तबीयत बिगड़ी

ग्रेटर नोएडा । बिसाहड़ा कांड मामले में जेल में बंद आरोपी सौरभ की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सौरभ को बुखार, पेट दर्द और जुकाम की शिकायत है। बदलते मौसम की वजह से ऐसा हो रहा है। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

डाक्टरों के मुताबिक सोमवार को यानी आज सौरभ को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर वापस जिला जेल भेज दिया जाएगा। आरोपी का ब्लड टेस्ट किया गया है। रिपोर्ट में किसी भी तरह की बीमारी की पुष्टि नहीं हो सकी है।

उल्लेखनीय है कि उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिला स्थित बिसाहड़ा गांव में बीते साल 28 सितंबर की रात गोहत्या की सूचना पर इकलाख की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी और बेटे दानिश को अधमरा कर दिया गया था।

घटना के बाद गांव के 18 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया था। एक आरोपी रवि की पहले ही न्यायिक हिरासत में मौत हो चुकी है। मौत का कारण बीमारी बताया गया था। अब एक अन्य आरोपी की तबीयत बिगड़ गई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital