बड़ा आरोप: बीजेपी ज्वाइन करने के लिए मिला था 1 करोड़ का ऑफर, 10 लाख मिला एडवांस

बड़ा आरोप: बीजेपी ज्वाइन करने के लिए मिला था 1 करोड़ का ऑफर, 10 लाख मिला एडवांस

मेहसाणा। गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावो के लिए जहाँ बीजेपी और कांग्रेस में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए ज़ोर आजमाइश हो रही हैं वहीँ अब पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल पास ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि बीजेपी ज्वाइन करने के लिए उसे 01 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था वहीँ उसे दस लाख रुपये एडवांस के तौर भी दिए गए थे।

नरेंद्र पटेल ने कहा शेष रकम 90 लाख उन्हें सोमवार को मिलने वाली थी। नरेंद्र पटेल एडवांस में मिले दस लाख रुपये साथ लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे। नरेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि कल बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेताओं रेशमा पटेल और वरुण पटेल को भी बीजेपी ने पैसे देकर ख़रीदा है। उन्होंने कहा कि मुझे भी खरीदने की कोशिश हुई लेकिन मैं बिकाऊ नहीं हूँ।

इस खुलासे के बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि नरेंद्र पटेल को दी जाने वाली रकम ब्लैक मनी था या वाइट ?

इससे पहले कल दो पाटीदार नेताओं वरुण पटेल और रेशमा पटेल पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का साथ छोड़ते हुए बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शमिल होने के बाद रेशमा पटेल ने मीडिया से कहा कि हम समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे थे न कि कांग्रेस को जिताने के लिए। वहीँ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पाटीदार नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर ट्वीट कर अपनी लड़ाई को जारी रखने के इरादे जता दिए थे।

पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल द्वारा बीजेपी की तरफ से खरीद फरोख्त पर किये गए खुलासे पर अभी बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। वहीँ चुनाव से पहले हुए खुलासे के बाद अब इस मामले के बड़े स्तर पर तूल पकड़ने की पूरी सम्भावना बन रही है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital