ब्रेकिंग : चारा घोटाले में लालू यादव दोषी करार, भेजे जाएंगे रांची जेल

ब्रेकिंग : चारा घोटाले में लालू यादव दोषी करार, भेजे जाएंगे रांची जेल

रांची। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध तरीके से पैसे की निकासी के मामले में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है।

इस मामले में 03 तारीख को सजा का एलान किया जाएगा। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 22 आरोपियों में से 06 लोगों को बरी कर दिया। इनमे दो महिलाएं भी शामिल हैं।

इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित कुल 22 लोग आरोपी थे। फैसले के मद्देनजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कल शाम को रांची पहुँच गए थे।

गौरतलब है कि चारा घोटाले के केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने कल फैसले के दिन सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से हाज़िर रहने के आदेश दिए थे।

इससे पहले कल लालू ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘कल चारा घोटाले के एक मामले में फैसला आना है मगर मुझे कोई टेंशन नहीं है. मैं सदैव मुस्कुराता रहता हूं. मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। जिस तरीके से 2जी घोटाले में साबित हो गया है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं उसी तरीके से चारा घोटाले का भी मामला है।’

लालू यादव ने कहा था कि फैसला जो भी आये इसका पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे फासिस्ट ताकतों का विरोध करते रहेंगे। उन्होंने दोहराया कि बीजेपी को हर हाल में शिकस्त दी जायेगी। उन्होंने कहा था कि न्यायालय जो भी फैसला देगा वे उसका सम्मान करेंगे और फैसला आने के बाद ही अगला कदम उठाने पर विचार करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital