ब्रेकिंग: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर खतरा, 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा

ब्रेकिंग: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर खतरा, 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस सरकार के लिए खतरा पैदा हो गया है। कांग्रेस जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इन विधायकों में आठ कांग्रेस और तीन जेडीएस के हैं। इस्तीफा देने वालों में बीसी पाटिल, एच विश्वनाथ, नारायण गौड़ा, शिवराम हेब्बार, महेश कुमारथल्ली, गोपालैया, रमेश जरकोहोली, प्रताप गौड़ा पाटिल के नाम शामिल हैं।

विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा- मैं घर गया हुआ था इसलिए ऑफिस में कह दिया था कि विधायकों का इस्तीफा रखें, 11 विधायकों ने इस्तीफा दिया है। कल रविवार है इसलिए मैं ये मामला सोमवार को देखूंगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेडीएस विधायकों बी सी पाटिल, एच विश्वनाथ, नारायण गौड़ा, शिवराम हेब्बर, महेश कुमाथली, गोपालैया, रमेश जरकिहोली और प्रताप गौड़ा पाटिल ने स्पीकर ऑफिस में सेक्रेटरी को इस्तीफा सौंपा।

कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस विधायकों का आज पूरे दिन नाटक चलता रहा। वहीँ डेप्‍युटी चीफ मिनिस्‍टर जी परमेश्‍वर और डीके शिवकुमार ने संकट को देखते हुए कांग्रेस विधायकों की एक बैठक बुलाई। विधानसभा पहुंचे डीके शिवकुमार ने कहा कि कोई भी विधायक इस्‍तीफा नहीं देगा। मैं उनसे मिलने आया हूं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्‍यक्ष दिनेश गुंडुराव विदेश में हैं।

224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। अभी कांग्रेस-जेडीएस के कुल 116 और बीजेपी के 104 सदस्य हैं। गठबंधन सरकार को बीएसपी के एक विधायक का समर्थन भी हासिल है। निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश के समर्थन वापस लेने के बाद अभी गठबंधन के पास बहुमत से 4 ज्यादा यानी 117 विधायकों का समर्थन है।

वहीँ जानकारों की माने तो विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या अगर घटकर 207 तक आ जाती है तो बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में आ जाएगी। बीजेपी के 104 विधायक हैं और वह बहुमत हासिल कर लेगी। हालांकि इसके लिए अभी कांग्रेस और जेडीएस के करीब 16 विधायकों के इस्तीफे होना जरूरी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital