बैकफुट पर चुनाव आयोग: राहुल गांधी को दिया नोटिस वापस लिया

बैकफुट पर चुनाव आयोग: राहुल गांधी को दिया नोटिस वापस लिया

नई दिल्ली। मतदान पूर्व टीवी चैनलों को आचार संहिता का उलंघन मानते हुए चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया गया नोटिस वापस ले लिया गया है।

आयोग द्वारा नोटिस वापस लेने के बाद एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि यदि सच में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया था तो आयोग ने नोटिस वापस क्यों लिया ?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर सवाल किया कि भले ही चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दिया गया नोटिस वापस ले लिया है लेकिन चुनाव आयोग से दो जायज सवाल पूछे जाने चाहिए। पहला यह कि क्या यह नोटिस राहुल गांधी का इंटरव्यू के टीवी चैनलों पर प्रसारण रोकने के उद्देश्य से दिया गया था। दूसरा यह कि क्या यह नोटिस एक जस्टिफिकेशन है कि आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई कार्रवाही भी करनी थी।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा टीवी चैनलों को इंटरव्यू देने को आधार बनाते हुए चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया था वहीँ राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने वाले टीवी चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए थे।

इसके बाद एक्शन में आयी कांग्रेस ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड, और पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बीजेपी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जारी करने तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी सहित बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

इतना ही नहीं चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस दिए जाने को एकतरफा दबाव में लिया गया निर्णय बताते हुए महिला कांग्रेस और युवक कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital